Trending Now












बीकानेर,फिट फिफ्टी वूमंस ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन का दल फाल्गुनी पास (13000 फिट) जलजला जांगला पास(14912 फिट) डोलफा रीजन के धुले गांव में पहुंचा । संस्था सचिव आर के शर्मा ने बताया कि लगातार खराब मौसम के कारण 13000 फीट पर ट्रैकिंग की गई । जिसमें देवराली पास साथ बहिन देवराली पास जैसे दर्रे पार करने के बाद दल के सदस्य धुले गांव में कैंप स्थापित किया । दल के सदस्य डॉ सुषमा बिस्सा ने बताया कि लगातार 9 दिन से पश्चिमी नेपाल के क्षेत्र में संपर्क का कोई साधन नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ी । तेज हवाएं व बर्फबारी के कारण दल के सदस्यों को बहुत ही मुश्किल से पदयात्रा करनी पड़ी । लगातार 1100 फिट से चढ़ाई शुरू करने के बाद 15000 तक की ऊंचाई पर बने दर्रे को पार करके वापस 11 -12000 की ऊंचाई पर ही दल को पहुंचना होता है । कल की पदयात्रा 28 किलोमीटर से ज्यादा की थी और ऐसी दुरूह परिस्थिति में लगभग 13 से 14 घंटे की पदयात्रा करने के बाद गंतव्य तक पहुंच पाए हैं । लगभग 1 सप्ताह के यात्रा के बाद दल के सदस्य भारत सीमा में पहुंचेंगे जहां से हिमालय की सीमा पर पदयात्रा करते हुए अंतिम पड़ाव लेह तक जाएंगे । टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस दल में देश भर की 50 वर्ष से अधिक की आयु की महिलाएं सुश्री बचेंद्री पाल के नेतृत्व में पिछले 3 महीने से पदयात्रा कर रही हैं ।

Author