Trending Now












बीकानेर,राजस्थान कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी ने पिछले 25 दिनों से चल रहे आंदोलन में आज माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपना कर मृतक सुभाष मेहरा की नामजद एफआईआर दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई गयी।  एफआईआर नं. 751 दिनांक 11.12.2022 पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर में दर्ज होने पर संगठन की ओंर से माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन का उक्त कार्यवाही करने का आभार व्यक्त किया। आंदोलन की आगामी आवश्यक कार्यवाही हेतु कल जयपुर में समस्त जिलों के अध्यक्ष व प्रांतीय प्रतिनिधियों की मीटिंग आहूत की है।
इसी क्रम में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के प्रांतीय प्रतिनिधि व संरक्षक श्री गिरिराज बिस्सा ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों को कहा कि इस आंदोलन में आपके सहयोग व सहमति से नामजद एफआईआर दर्ज होने पर सफलता प्राप्त की है। उक्त एफआईआर दर्ज होने में सच्चाई व कर्मचारियों के संगठन पर अटूट विश्वास की जीत है। प्रांतीय प्रतिनिधि अविनाश आचार्य व अनन्त किशोर किराड़ू ने कहा कि यह हमारी आखिरी जीत नहीं है, यह हमारी पहली जीत है। न्याय में समय जरूर लगा लेकिन मिला जरूर, वह भी आप सभी के सहयोग से।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के सचिव मदन गोपाल राठौड़  ने बताया कि निर्णायक मार्गदर्शन के लिए समस्त जिलाध्यक्षों व प्रांतीय प्रतिनिधियों की आप सभी की सहमति से आंदोलन का मार्ग प्रशस्त हो सके इसलिए दिनांक 13.12.2022 को जयपुर में मीटिंग आहूत की गयी है। धरनास्थल पर मौजूद रामकुमार हर्ष, अनुराग रंगा, वरिष्ठ साथी प्रकाशचंद मोदी, सुमेरसिंह, प्रकाश आचार्य, सलीम, महेश रामावत, नंदकिशोर व्यास, सुरेश हर्ष, महेश व्यास, मुकेश मोदी, गौरीशंकर रतावा, आशीष शिवरान, सगीर, शफी मो., ज्योति शेखावत, नसीमबानों, विमला देवी, अहमद, अक्षय जोशी, रंगोली, धीरज रंगा, शेरअसलम, मो. हुसैन, अनिल कौशिक, राजेश गिरधर, मनोज व्यास, ओम भाटी, बृजमोहन राजपुरोहित, राजज्योतिषाचार्य विकास सोलंकी, देवेन्द्रसिंह मेड़तिया, नेमीचंद, संतोष कुमार, अशोक सैन, कमल सैन, सुरेश सोढा, घनश्याम हटीला इसके अलावा कोर्ट मैनेजर, सिस्टम आफिसर, सिस्टम असिस्टेंट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी न्यायिक कर्मचारियों में एफआईआर दर्ज होने पर फिर खुशी की लहर दौड़ी। 

Author