Trending Now




बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिये पांच दिवसीय वैदिक संस्कार एवं योग शिविर में  शिविरार्थी बड़े ही मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।  शिविर संयोजक आर के शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा और शिव-शक्ति परिवार के संयुक्त तत्वावधान में बालकों  के लिये चल रहे शिविर में श्रीमद् भगवतगीता की व्याख्या के अलावा रामरक्षा स्त्तोत्र के साथ साथ आहूतियां देने की विधि बताते हुए अभ्यास भी करवाया जा रहा है । महासचिव संजय शर्मा के अनुसार शिविर में योग वेदांत समिति बीकानेर के नेहा नवानी व देवकिशन ने तुलसी महिमा व तुलसी पूजा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए तुलसी पूजा भी करवाई । पुरूषोत्तम सेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि बौद्धिक सत्र में लेखक, कवि, साहित्यकार व पत्रकार हरीश बी शर्मा ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सबसे पहले अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करे और जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें । लक्ष्य की प्राप्ति के लिये हरसंभाव प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है ।  इसी क्रम में आरजे रोहित ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्वयं के जीवन में परिवर्तन के माध्यम से अपनी बात कही । उन्होने कहा कि संस्कारित व्यक्ति के जीवन की अनेक बाधाएं स्वयं ही दूर हो जाती है । उदयपुर निवासी शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के के के शर्मा ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण की जानकारी ली व शुभकामनाएं दी ।

 

Author