Trending Now












बीकानेर,कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु वरियता सूची जारी कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय कोलायत की प्राचार्य डॉ. शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के कला वर्ग में 200 विज्ञान वर्ग में गणित में 88 तथा विज्ञान संकाय में 88 तथा वाणिज्य वर्ग में 100 विद्यार्थियों का प्रवेश होना है। नव प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की सूची तथा प्रतीक्षा सूची महाविद्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है। कला वर्ग में प्रवेश हेतु Gen. के लिए 85.40, EWS के लिए 74.80, OBC के लिए 78.40, Sc के लिए 79, ST के लिए 78 कट ऑफ रही है। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में प्रवेश हेतु Gen. के लिए 83.40, EWS के लिए 81.40, OBC के लिए 67, Sc के

लिए 53.80 कट ऑफ रही है। स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रभारी श्री मुकेश कुमार स्थान ने बताया कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों को दिनांक 25.09.2021 तक अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है। इसके पश्चात ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए आने वाले विद्यार्थियों को अपने साथ बधाई पत्र की प्रति भरे गए आवेदन पत्र की प्रति मूल टी.सी. व सी.सी. कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका की मूल व फोटो प्रति जाति प्रमाण पत्र की मूल व फोटो प्रति तथा बोनस प्राप्त करने की स्थिति में उसका मूल प्रमाण पत्र व फोटो प्रति लाना अनिवार्य होगा।

Author