Trending Now












बीकानेर,जयपुर रोड पर वैष्णोधाम मंदिर परिसर में सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण किया गया है। इस शिवलिंग की ऊंचाई 18 फीट और गोलाई 6 फीट है। इसे वापी गुजरात के कलाकारों ने एक सप्ताह में तैयार किया है। रूद्राक्ष, शिवलिंग गुरुवार को स्थापित किया गया। जो 12 अगस्त तक यहां स्थापित रहेगा। इस दौरान प्रतिदिन अभिषेक पूजन होगा।

राजस्थान में पहला

ज्ञान ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तैयार कराया गया रुद्राक्ष का प्रदेश में पहला शिवलिंग है। चिरंतन भाई शास्त्री ने बताया कि इस प्रकार के शिवलिंग अब तक देश में सात स्थानों पर तैयार किए गए है। राजस्थान में पहली बार बीकानेर में इसे तैयार किया गया है। कामेश्वर दवे, ब्रजेश • बालंगर आदि की टीम ने इसे बनाया है।

स्थान : वैष्णोधाम जयपुर रोड, बीकानेर

Author