
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के संकल्प को बीकानेर में बनी ईएसआईसी हॉस्पिटल अब पूरा करने में जुटी है। एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा इस अस्पताल का लोकार्पण किया गया था। जिसके बाद से अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं में विस्तर किया ज रहा है। अस्पताल में अब पहली नॉर्मल डिलीवरी भी हो गई है। गायनिक विभाग की डॉ नैना मीणा ने कहा कि अभी एक पेशेंट पूजा स्वामी की अस्पताल में एडमिट हुई जिसकी पहले नॉर्मल डिलीवरी करने में भी हमें सफलता मिली है और आने वाले दिनों में विभाग और भी डिलीवरी करवाएगा।अस्पताल अधीक्षक डॉ एस आर मीना ने बताया कि अभी अस्पताल में कई सारी व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है जिसके तहत जल्द ही ओटी की सर्विस भी शुरू की जाएगी। वर्तमान में यहां आधुनिक लैब के साथ बेहतरीन चिकित्सा श्रमिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि श्रमिकों को बेहतर उपचार मिल सके।