Trending Now







बीकानेर,पुष्करणा चैलेंज कप 2025 के आज तीसरे दिन का पहला मैच पुष्करणा एकेडमि और बालाजी नाल के बीच खेला गया । नाल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66/10 बनाए जवाब में लक्ष्य पीछा करते हुए पुष्करणा एकेडमी ने 67/3 बना लिए । इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने मैच जीता। इस मैच में मेन ऑफ द मैच मोहित व्यास रहे। सुबह मैच का उद्घाटन कन्हैया लाल कल्ला राम जी व्यास ,आरती आचार्य,ने किया।दूसरा मैच बी जी सी लिटिल चैंप और बाबा रामदेव क्लब के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए बी जी सी टीम ने 136/10 बनाए जवाब में बाबा रामदेव टीम ने 63/8 ही बना सकी इस प्रकार बी जी सी टीम ने 73 रन से मैच जीता। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच सुखदेव ओझा को दिया गया।दूसरे मैच का उद्घाटन सत्य प्रकाश आचार्य,नवरत्न व्यास किशन लाल ओझा, जय नारायण बिस्सा,राजेश छंगाणी,सूरज भान रंगा ने किया । संस्था के संरक्षक महेंद्र व्यास ने सबका आभार प्रकट किया।

Author