Trending Now












बीकानेर, ईवीएम-वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) सोमवार से रथखाना कॉलोनी स्थित ईवीएम वेयर हाउस में प्रारंभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस दौरान 1994 बैलेट यूनिट तथा इतनी ही कंट्रोल यूनिट के अलावा 2153 वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की जाएगी। जांच का यह कार्यक्रम 10 जून तक चलेगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतिदिन प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को भी यह एफएलसी की जाएगी। इस कार्य के लिए एफएलसी नोडल ऑफिसर तथा एफएलसी सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। यह एफएलसी भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बेल) के अभियंताओं द्वारा की जाएगी। इसके लिए राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। एफएलसी का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कड़ी सुरक्षा मापदंडों में होगा।

Author