Trending Now




बीकानेर,आज नोगज़ा पीर दरगाह के प्रांगण में हज 2022 के लिये पहला हज ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया। हज वेलफेयर सोसायटी के सदर हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार ने हज पर जाने वाले हाजियों को हज के अरकान के बारे में पूरी जानकारी दी। सोसायटी के सेक्रेटरी हाजी यासीन खा लोधी ने हज पर साथ ले जाने वाली सामग्री व एहराम बांधने का तरीका पूरी तफसील के साथ हाजी व हुज्जाज़ को समझाया।

इस ट्रेनिंग कैंप में हज ट्रेनर हाजी सैयद अख्तर अली, हाजी मोहम्मद इक़बाल चौहान, हाजी सैयद बुल्ले शाह, हाजी मोहम्मद इस्माइल, परवेज़ शाह, अजहर, व हाजी अज़ीज़ ने हाजियों के पूरे ट्रेनिंग कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया।

राजस्थान हज कमेटी के सदस्य जनाब जावेद पड़िहार ने बताया की राजस्थान स्टेट हज कमेटी हाजियों की रवानगी के सारे इन्तेजाम सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु प्रतिबद्ध है, तथा हाजियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

 

 

Author