
छतरगढ़ बीकानेर जिले में 8000 मेगा वाट बिजली बन रही है और 2500 मेगा वाट, बिजली के लिए प्लाट लगेंगे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ जामसर नूर सर बंदर वाला गूगल सहित कई गांव में बारानी भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा रहे हैं इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है राजस्थान सम्मिट के लिए अलग-अलग राज्यों में किए गए रोड शो में इसके एमओयू भी हो चुके हैं इंडस्ट्रीज ग्रुप को राजस्थान के लिए 24 वह 25 जनवरी को राजस्थान सबमिट किया जा रहा है इससे पहले 12 जनवरी को बीकानेर में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट सम्मिट रखा गया है गौरतलब है कि राजस्थान सम्मिट के लिए दिल्ली मुंबई अहमदाबाद बेंगलुरु दुबई में पिछले दिनों रोड शो किए गए इन रोड शो के दौरान अलग-अलग कंपनियों ने बीकानेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 25 मेगावाट बिजली के लिए सोलर प्लांट लगाने के एमओयू किए हैं इसके लिए करीब 1103 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 2192 लोगों को रोजगार मिलेगा बीकानेर सम्मिट में मुंबई का d-mart वाला दमानी ग्रुप दिल्ली नागपुर का हल्दीराम ग्रुप दिल्ली के ही महेश मुंद्रा रवि कुमार जैन ग्रुप सहित कई दूसरे बड़े ग्रुप भी बीकानेर में निवेश करने को तैयार है जिला प्रशासन और उद्योग विभाग की ओर से अब तक 69 लोगों का इन्वेस्टमेंट के लिए इनवाइट किया गया है समिट के दौरान तीन चार हजार करोड रुपए इन्वेस्टमेंट के एमओयू होंगे जिसमें बीकानेर का डेवलपमेंट होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा इनका कहना है, बीकानेर में अब तक 25 मेगावॉट सोलर प्लांट के एमओयू हो चुके हैं बड़े ग्रुप लगातार इन्वेस्टमेंट के लिए रुचि दिखा रहे हैं ऐसे ग्रुप को लिस्ट तैयार कर उन्हें इनवाइट किया जा रहा है आगामी 12 जनवरी को लक्ष्मी निवास में सबमिट होगा और एमओयू करने वालों को लगातार फॉलो कर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे मंजू नैन जी एम डीआईईसी