बीकानेर, पुलिस सप्लाई करने वाले दुकानदार से कर रही पूछताछ राजस्थान के गंगापुर सिटी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) फटने की वजह से हुए हादसे का पहला केस सामने आया है. गंगापुर सिटी के उदई मोड़ के रीको एरिया में एक महिला ने जैसे ही सुबह लाइट का स्विच ऑन किया, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से निकलते हुए ऑक्सीजन की वजह से पूरा घर आग की जद में आ गया. आग लगने की वजह से 40 वर्षीय संतोष मीणा (Santosh Meena) की मौत हो गई वहीं ढाई महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे सुल्तान सिंह को घायल अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है. दोनों पति-पत्नी है. दरअसल आईएएस अधिकारी हर सहाय मीणा के भाई सुल्तान सिंह (Sultan Singh) बीते ढाई महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में 24 घंटे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के सहारे उन्हें ऑक्सीजन पर घर पर ही रखा गया था. उनकी पत्नी संतोष मीणा गर्ल्स कॉलेज में प्रिंसपल हैं, जो हर दिन बीमार पति को एक्सरसाइज कराती थीं. इसी दौरान शनिवार सुबह जब उन्होंने लाइट का स्विच ऑन किया, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई. पड़ोसियों ने कराया अस्पताल में एडमिट गनीमत इतनी ही थी कि उनके 10 और 12 साल के दो बेटे अपने ननिहाल में थे. आग की लपेटों में दोनों दंपतियों को चिल्लाते देखकर पड़ोसियों ने उन्हें किसी तरह बचाने की कोशिश की और अस्पताल भेजा. अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस सप्लाई करने वाले दुकानदार से कर रही पूछताछ पुलिस ने इस प्रकरण में केस दर्ज कर ऑक्सीजन कंसंसट्रेटर सप्लाई करने वाले दुकानदार से पूछताछ कर रही है. दावा किया जा रहा है कि यह एक चाइनीज कंसंट्रेटर था, इसमें कम्प्रेसर होता है. आमतौर पर यह फटता नहीं है, लेकिन हादसे की वजह से अगर फट जाए और ऑक्सीजन चालू रहे तो इस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. राजस्थान गंगापुर सिटी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज