Trending Now












बीकानेर के मूर्धन्य संगीतकार स्वर्गीय अमरचंद जी पुरोहित की पावन स्मृति में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार व विरासत संवर्धन संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान, बीकानेर द्वारा प्रथम ‘‘अमर कला महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 05, 06 व 07 मार्च 2022 को स्थानीय   टी. एम. ऑडिटोरियम, नये बस स्टैण्ड के पास, नोखा रोड, गंगाशहर, बीकानेर में किया जा रहा है।

आयोजन के बारे में बताते हुए आयोजन समिति के सुनीलम ने बताया कि प्रतिदिन अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कला, साहित्य, लोक संस्कृति के तमाम पहलुओं को छूते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनमें नाटक, मूर्तिकला व चित्रकला प्रदर्शन, गजल संध्या, नाट्य संवाद कार्यक्रम होंगे जिनमें बीकानेर, जयपुर के अलावा बड़ौदा, नई दिल्ली के कलाकार भी अपनी भागीदारी निभायेंगे।

दिनांक 26 मार्च को इस समारोह से सम्बन्धित पोस्टर आदि का विमोचन गंगाशहर स्थित सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में जोधपुर हाईकोर्ट के न्यायाधिपति महोदय मनोज गर्ग, साहित्यकार व राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल नई दिल्ली के  मधु आचार्य आशावादी व बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष  कुलदीप शर्मा के सानिध्य मंे किया जायेगा।

Author