
बीकानेर के नोखा से खबर,जिले में आईपीएल सीजन की सटोरियों पर पहली करवाई,सीआई ईश्वर प्रसाद ने देर रात मारा छापा,राजस्थान रॉयल्स ओर सनराइज हैदराबाद मैच पर सट्टा लगाते दो सटोरियों को पकड़ा,हसन अली और राजू को चूना भट्टा क्षेत्र में धर दबोचा,आरोपियों के पास से 4 फोन, एक एलईडी ओर लाखों का सट्टा पकड़ा,कारवाई में हिसाब किताब की दो डायरी जब्त,पुलिस ने मुख्य सटोरियों को किया नामजद,कस्बे के सटोरिये हुए भूमिगत