बीकानेर,कोटगेट थाना क्षेत्र में दो गुटों का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि फायरिंग में शर्मा कॉलोनी,रानी बाजार निवासी सोहेल पुत्र बरकत अली के सीने में गोली लगी है। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार एक्स-रे में गोली की पुष्टि नहीं हुई,छर्रा लगने की बात पता चली। अब एचआरसीटी करवाई गई है। रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।
पुलिस के अनुसार सोहेल और आरोपी गुट के बीच पहले से मुकदमें बाजी हो रखी है। दोनों पक्ष बदमाश किस्म के हैं। आज मीना नर्सिंग होम के पास दोनों पक्षों में विवाद हुआ। फायरिंग हुई। पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर भी शामिल बताए जा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर एएसपी सौरभ तिवारी के निर्देशन में सीओ श्रवण दास व थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम ने आरोपियों को दबोचा है। पुलिस कुछ ही देर में मामले का खुलासा करेगी। बता दें कि फायरिंग जैसी गंभीर घटनाओं के बाद आरोपियों को इतना जल्दी पकड़ना कम ही देखा जाता है। ऐसे में यहां पुलिस की फुर्ती देखने को मिली है।