
बीकानेर,दीपावली पर आतिशबाजी को लेकर राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बार भी दो घंटे ही आतिशबाजी करने का समय मिलेगा। वहीं अलवर और भरतपुर में पटाखों पर पूरी तरह से बैन रहेगा।इस बार भी इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखे और ग्रीन आतिशबाजी की ही अनुमति होगी। दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन आतिशबाजी कर सकेंगे। रात 8 बजे से पहले और रात 10 बजे बाद किसी तरह की आतिशबाजी और पटाखे चलाने पर रोक रहेगी।