Trending Now




बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से नगर निगम बीकानेर द्वारा शिव वैली रानीबाजार में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र को चालू करवाने की मांग की | पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग पर नगर निगम बीकानेर द्वारा अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जा चुकी है लेकिन अभी तक उक्त स्थान पर फायर स्टेशन को शुरू नहीं किया गया है | वर्तमान में बीकानेर को 4 नई फायर फाइटिंग गाड़ियां मिली है जिसमें से 1 शिव वैली स्थित नवनिर्मित फायर सब स्टेशन पर खड़ी कर फायर सब स्टेशन की शूरूआत की जा सकती है जिससे गंगाशहर, भीनासर, रानीबाजार, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, पीबीएम अस्पताल, पवनपुरी एवं आस पास बसी हुई अनेक कोलोनियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा | साथ ही यह भी अवगत करवाया कि पिछले 15 दिनों में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नंबर 5 व रोड़ नंबर 4 में आगजनी की घटनाएं हो चुकी है जिससे लाखों रूपये का माल आग में जलकर स्वाह हो गया इस हेतु रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिव वैली में नवनिर्मित फायर सब स्टेशन को शीघ्रताशीघ्र शुरू करवाकर व कार्मिकों की नियुक्ति करवाई जाए ताकि उपरोक्त स्थानों पर होने वाली आगजनी पर समय रहते काबू पाया जा सके |

Author