
बीकानेर में दीपावली पर आतिशबाजी की एक चिंगारी से कमला कॉलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने भयावह रूप ले लिया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गुरुवार शाम को बीकानेर में दीपावली की आतिशबाजी शुरू हुई तो इसी बीच एक चिंगारी गोदाम में पहुंच गई। वहां रखे टेंट के कपड़ों के सामान में चिंगारी ने धीरे धीरे आग का रूप ले लिया। धुआं आने तक आसपास के लोगों को अहसास नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद गोदाम से लपटें दिखाई देने लगीं। वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए पानी डाला। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। दीपावली के कारण थानों के आगे ही खड़ी दमकल तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सीओ सदर पवन भदौरिया व कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा भी मौके पर पहुंच गए। सदर पुलिस व नयाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।