Trending Now




बीकानेर रेलवे नियंत्रण कार्यालय रेल संचालन का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों को दक्ष बनाया जाता है। इस क्रम में मंगलवार दिनांक 04.07.2023 को बीकानेर के मण्डल कार्यालय प्रांगण में रेल कर्मचारियों विशेष रूप से नियंत्रण कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक अग्निशमन प्रशिक्षण (प्रदर्शन सहित) का आयोजन श्री जय प्रकाश वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/बीकानेर के मार्गदर्शन में किया गया। जिसका मूल उद्देश्य नियंत्रण कार्यालय या रेलवे के किसी भी भवन में आग लगने जैसी आपात स्थिति में कार्यालय में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग से आग पर काबू करने के लिए रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था। उक्त आयोजन में राजस्थान सरकार के बीकानेर जिला अग्निशमन विभाग से फायरमैन श्री अभिषेक चौधरी एवं फायरमैन श्री बाबूलाल ने बीकानेर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकारों के साथ टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न पदार्थों से विभिन्न परिस्थितियों में लगी आग को भिन्न भिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया ।

इस प्रदर्शन और प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जय प्रकाश, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार तथा मंडल के अन्य सभी विभागों के अधिकारी और रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंडल यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में मंडल परिचालन प्रबंधक श्री लोकेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के सभी प्रशिक्षण कर्ताओं तथा उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और रेल कर्मचारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Author