
बीकानेर,शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक लकड़ी के बाड़े में आग भभक गई। जिससे बाड़े में रखा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिली है कि सुजानदेसर स्थित लेघाबाड़ी में मनु महाराज के लकड़ी के बड़ा चिंगारी से आग की चपेट में आ गया। बाड़े में रखा हजारों रुपये की लकड़ी जलकर खाक हो गई। आस पडौसियों ने इसकी इतला मुरलीधर फायर स्टेशन को दी तो यहां से विनोद बिनावरा, चेतनराम व टीकचंद मय टीम पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग से कितने रुपये का नुकसान हुआ है।