Trending Now












बीकानेर,अचानक होने वाली घटनाओं एंव आपदाओं से निपटने तथा एनडीआरएफ एसडीआरएफ,जिला प्रशासन की चुस्ती फुर्ती की आजमाइश को लेकर आज बीकानेर में मॉक ड्रिल किया गया । जिसके तहत डूंगर कॉलेज में पर आग लगने की सूचना के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।आग लगने की सूचना के बाद ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस का जाप्ता मौके पहुंचा। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तथा बिल्डिंग के अंदर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा आगजनी की घटना से घायल हुए लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई। अधिकारियों ने बताया कि आगजनी की घटनाओं को बेहतर तालमेल के साथ तीव्र गति से कैसे नियंत्रित किया जा सके इस हेतु डूंगर कॉलेज में आज मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व दमकल कर्मियों ने भाग लेते कम समय में आग पर काबू पाते हुए बिल्डिंग के अंदर फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मॉक ड्रिल में यह देखा जाता है कि दुर्घटना की सूचना के कितनी देर बाद बचाव दल मौके पर पहुंचता हैं । गौरतलब है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समय-समय पर प्रशासन मॉकड्रिल का आयोजन करती रहती है।

Author