Trending Now







बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह कोहरे के बीच एक ट्रक में आग लग गई। आग से ट्रक के आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया। वहीं पीछे के हिस्से को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया। ट्रक में ग्रीट भरी थी, ऐसे में पीछे ज्यादा आग नहीं लगी। सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ ओर बीकानेर शहर से दमकल मौके पर पहुंची थी।

आग लगते ही ड्राइवर निकल कर भागा

सेरुणा थाना क्षेत्र के गांव झंझेऊ के निकट नेशनल हाईवे पर ये ट्रक बेकाबू होकर पलट गया था। ट्रक पलटने से उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर तुरंत ट्रक से निकल कर भाग गया। वो भी आग की चपेट में आ सकता था लेकिन उसने अपनी जान बचा ली। ट्रक का इंजन व केबिन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और सेरुणा पुलिस को दी गई। जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। फायर मैन विक्रम सिंह व ड्राइवर शंकरलाल ने आग पर काबू पाया। यहां बीकानेर से भी एक दमकल पहुंच गई। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी। शेरुणा पुलिस के एएसआई राजकुमार व हैड कॉन्स्टेबल आवड़ दान दल के साथ मौके पर पहुंचे। हाईवे पर एकबारगी रास्ता जाम हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे खुलवा दिया।

Author