Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में खड़े ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया। श्रीडूंगरगढ़ के पास कित्तासर मार्ग पर एक खड़े ट्रक के कैबिन में आग लगने से ड्राइवर की मौत हो गई। ट्रक बीकानेर से लखीमपुर जा रहा था। ट्रक में किसी प्राइवेट कम्पनी का माल भरा होने की सूचना मिली है। आग सिर्फ कैबिन में ही लगी थी ट्रक के पीछे के माल को आग छू तक नहीं पाई। आग इतनी भंयकर थी ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। ट्रक कैबिन के अन्दर ही जलकर खाक हो गया है।

पुलिस ने बताया कि जलते ट्रक की सूचना रोड़ पर से गुजर रहे राहगीर से मिली। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरन्त अग्निशमन दल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब तक ड्राइवर अन्दर ही जलकर राख हो चुका था। घटनास्थल से मृतक ड्राइवर का लाईसेंस मिला है जिसके अनुसार ड्राइवर की पहिचान झुंझुनूं निवासी सुशील पुत्र चेतन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पहली बार देखने में पता चलता है कि ड्राइवर ट्रक को साइड में लगाकर सो रहा था तभी किसी शॉर्ट सक्रिट की वजह से केबीन में आग लग गई। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि ट्रक नागालैण्ड क्षेत्र का है। पुलिस ने शव श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया है।

Author