Trending Now




बीकानेर,अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत की स्वतंत्रता को कथित तौर पर भीख बताने वाले बयान के बाद मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।अब कंगना के खिलाफ बीकानेर में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं।शहर जिला कांग्रेस के सचिव मनोज चौधरी ने कंगना के खिलाफ गंगा शहर पुलिस थाने में शिकायत कर उनके बयान को प्रत्येक भारतीय नागरिक का अपमान बताया। इस शिकायत में उस चैनल के नाम भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके शो में कंगना ने ये बयान दिया।

कंगना रनौत एक चैनल के टॉक शो में पहुंची थी। यहां पर आजादी को लेकर कंगना ने कहा कि भारत को ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’ और असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई। कांग्रेस के सचिव मनोज चौधरी ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उनके बयान को स्वतंत्रता सेनानियों और लोगों का अपमान बताया। कंगना के बयान से पता चलता है कि उनको देश के संविधान और आजादी के प्रामाणिक सबूतों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। उनके बयान से भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।उनका बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है। ये उनके द्वारा जानबूझकर उठाया गया कदम है।
बाइट मनोज चौधरी,सचिव शहर जिला कांग्रेस।

Author