Trending Now




बीकानेर,सड़क हादसों की रोकथाम के लिये मोटर व्हीकल एक्ट नए प्रावधानों के लागू होने के बाद से नियम तोडऩे पर चालान की जुर्माना राशि में कई गुना बढ़ोतरी से आमजन की जेबें कट रही हैं। दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पकड़े जाने पर एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है। नाबालिग के वाहन चलाने पर पिता का चालान बनाया कर 25 हजार रुपए जुर्माना और पिता का लाइसेंस निलम्बित भी किया जा सकता है। इसके बावजूद आमजन यातायात नियमों की पालना करने में कोताही बरतकर न सिर्फ जान जोखिम में डाल रहे हैं, वरन जुर्माना अदा करके आर्थिक नुकसान भी भुगत रहे हैं। शहर की सड़कों पर ट्रेफिक रूल्स तोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस जगह जगह नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही है,हर रोज करीब सौ ज्यादा दुपहिया और चार पहिया वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है । ट्रेफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा के अनुसार पुलिस ने ट्रेफिक रूल्स पालना की जागरूकता के लिये लगातार अभियान और कार्यशालाओं को आयोजन कर रही है,इसके बावजूद वाहन चालक ट्रेफिक रूल्स तोडऩे से बाज नहीं आ रहे है, ऐसे में पुलिस को अब सख्ती बरतनी पड़ रही है । उन्होने बताया कि चौंकानें वाली बात तो यह सामने आई है कि शहर में ट्रेफिक रूल्स तोडऩे वाले ज्यादात्तर वाहन चालक नवयुवक और नाबालिग उम्र किशोर है।

Author