बीकानेर– मुख्य लेखाधिकारी(निरीक्षण) कर्मचारी संगठन,इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर द्वारा आज राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत,नहर मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय,शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला व प्रमुख शासन सचिव,जल संशाधन,विभाग जयपुर को पत्र लिखकर विभाग के कर्मचारियों की 3 वर्ष से पदोन्नति उच्च अधिकारियों की बेरुखी के कारण नही होने और साथ ही विभाग के कर्मचारियों की वरिष्ठता जल संशाधन विभाग में नियमानुसार वरिष्ठता के अनुसार जोड़ने का निवेदन किया है । सन्गठन के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि शासन उप सचिव इंदिरा गांधी नहर मंडल जयपुर द्वारा अपने आदेश क्रमांक प.10(10)इगानम/2016 दिनांक 19-2-21 के द्वारा कार्यालय मुख्य अभियंता,इंदिरा गांधी नहर परियोजना,बीकानेर में समाहित करने के प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी,किन्तु मुख्य अभियंता कार्यालय द्वारा इस संगठन के कर्मचारियों को इन 3 वर्षों में जैसलमेर,फलोदी,नाचना,बीकानेर में स्थानांतरित तो अपने अधीन कार्यालयों में किया जा रहा है,किन्तु निरीक्षण विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों को पदोन्नति में सम्मलित नही किया जा रहा है,जिसके कारण इन 3 वर्षों में अनेक कर्मचारी बिना पदोन्नति लिए सेवानिवृत्त हो गए कुछ कर्मचारियों ने न्यायालय की शरण ली । श्री व्यास ने बताया कि इस सम्बंध में संगठन का शिष्टमंडल अनेक बार मुख्यमंत्री निवास पर प्रतिदिन हो रही जनसुनवाई में अपना पक्ष रखा,इंदिरा गांधी नहर मंत्री महेन्द्रजीत सिंह जी,शिक्षा मंत्री जी से 20 मई बीकानेर प्रवास के दौरान मिलकर पक्ष रखा,नहर मंत्री जी ने मुख्य अभियंता को आवश्यक निर्देश भी दिए किन्तु वर्तमान में जारी जल संशाधन विभाग द्वारा जारी वरिष्ठता सूची में भी निरीक्षण विभाग के कर्मचारियों को वंचित रखा गया है,जिसके कारण संगठन के कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है ।
राजकुमार व्यास
अध्यक्ष
मुख्य लेखाधिकारी(निरीक्षण)
कर्मचारी संगठन,इंदिरा गांधी नहर परियोजना,बीकानेर ।
9928511766