Trending Now












बीकानेर,REET 2021 के लेवल वन की परीक्षा के आधार पर प्रदेशभर में पंद्रह हजार पांच सौ पदों पर नियुक्ति के लिए फाइनल कट ऑफ लिस्ट रविवार या सोमवार को जारी की जाएगी। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने कट ऑफ तैयार कर ली है। इसे रविवार को फिर से चैक किया जाएगा, ताकि किसी तरह की कोई खामी नहीं रहे। कट ऑफ में सभी कैटेगरी में पांच नंबर तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है।प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि कटऑफ को लगभग तैयार कर लिया गया है। इसे पूरी तैयारी के साथ सार्वजनिक किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने सभी जिलों से मिली लिस्ट के आधार पर कटऑफ तैयार की है। इस कट ऑफ में सभी कैटेगरी में मार्क्स बढ़े हैं। खासकर जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस में चार से पांच नंबर की बढ़ोतरी हो रही है। विभाग को उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ ही विशेष शिक्षा से जुड़े केंडिडेट्स के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। इसके लिए फिर से केंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया गया था।

कल-परसो में कटऑफ, अगले महीने नियुक्ति
रविवार या सोमवार को कटऑफ जारी होने के बाद शिक्षा विभाग अगले महीने तक टीचर्स को नियुक्ति आदेश देगा। कटऑफ के आधार पर सभी जिलों को चयनित टीचर्स की लिस्ट भेजी जाएगी। जिला आवंटन के बाद इस लिस्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति आदेश जारी करेगा। इससे पहले जिला परिषद् की ओर से चयनित केंडिडेट्स का अनुमोदन होगा। ये सारी प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो जाएगी।

Author