Trending Now




बीकानेर,जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि आज सुबह दस बजे से हज के फार्म भरवाने का काम शुरू किया गया जिसमें बीकानेर में विभिन्न मोहल्लों व अमरपुरा,पूगल सहित अनेक जगह से लोग ऑनलाइन हज फार्म भरवाने के लिए आए ।

इस मौके पर कुछ बीकानेर शहर के लोगों कि शिकायत रही कि वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालो के चक्कर लगा रहे हैं, जो हज फार्म भरवाने की प्रक्रिया में जरूरी है। इस विषय पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद एवं जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी ने सीएमएचओ डाक्टर मोहम्मद अबरार से बात की उन्होंने बताया कि वैक्सीन कहीं भी उपलब्ध नहीं है हमने मांग की हुईं हैं वैक्सीन सप्लाई केन्द्र से आती है। इस विषय पर तुरंत केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेधवाल, मंत्री डाक्टर बी डी कल्ला, सहित हज कमेटी प्रदेशाध्यक्ष अमीन कागजी से बात की उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वैक्सीन भेजवा कर इस का समाधान कर दिया जायेगा ।
प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार व वेलफेयर सोसायटी के हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार ने बताया कि वेवसाईट धीरे चलने के कारण हज फार्म भरने में समय ज्यादा लग रहा है। हज फार्म भरवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है।
मूल पासपोर्ट, बैंक डायरी या कैंसिल चैक, पांच फोटो जिसमें सत्तर प्रतिशत आवेदक का चेहरा होना चाहिए, बैक राउंड सफेद होना जरूरी है।, ब्ल्ड ग्रुप डिटेल, आधार कार्ड, पैनकार्ड, कोराना वैक्सीन सर्टिफिकेट दोनों डोज लगी हो या बूस्टर डोज लगी है तो वह भी साथ लाए ।
फार्म भरवाने की प्रक्रिया में परवेज शाह, बुलेशाह, मोहम्मद इक़बाल चौहान, वार्ड पार्षद रमजान कच्छावा, अंसार अली कोहरी, हाकम अली भाटी, मोहम्मद अली रंगरेज, मोहम्मद अली भाटी, सैयद अख्तर अली, मोहम्मद इस्माइल, अनवर अजमेरी, एन डी क़ादरी आदि लोगों ने सहयोग किया । फार्म प्रतिदिन सुबह दस बजे से पांच बजे तक भरें जायेंगे।

Author