Trending Now




बीकानेर,जगदगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के बीकानेर आगमन और 9 दिवसीय कार्यक्रम भागवत कथा, धर्म सभा, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, चरण पादुका पुजन , गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा , दिक्षा समारोह, संवाद कार्यक्रम को लेकर आज आनंद निकेतन के परिसर में संतोष आनंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में सनातन धर्म रक्षा मंच बीकानेर के अधीस्थ उक्त सभी आयोजन के संबंध में मुख्य व्यवस्था के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें संतोषानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि प्रचंड गर्मी और मौसम को देखते हुए 5 जुन से 11 जुन तक होने वाली पंडित भाई श्री जी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक जंगलेश्वर महादेव मंदिर शिव शिवा सदन खेतेश्वर बस्ती मोदी कुए के पास होगी वही 12 जुन को जगद्गुरु शंकराचार्य जी की विशाल धर्म सभा शाम 4 बजे से शिव पार्वती मंदिर माली समाज भवन गोपेश्वर बस्ती मै होगी जो शाम 4 बजे शुरू होगी क्योंकि जगद्गुरु शंकराचार्य शाम 6.30 बजे से प्रातःकाल तक मौन व्यवस्था मै रहते है इसके साथ ही इस कार्यक्रम में बीकानेर और बहार से आनेवाले साधुसंतों महात्माओं और महमानों के आवासीय , भोजन, जल, परिवहन, टैंट, प्रशासन व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, प्रचार प्रसार व्यवस्था, मंच संचालन, स्वागत के लिए अलग-अलग विचार विमर्श कर जिम्मेदारियों को लेकर विचार किया गया तो वही 13 जुन को करीब 4 किलोमीटर गौ प्रतिष्ठा पैदल नंगे पाव संकल्प यात्रा की जिमेदारी गायत्री प्रसाद शर्मा को सर्वसहमति से तय किया गया इस अवसर पर पुखराज सोनी, वरुण शर्मा, पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा, शास्त्री गायत्री प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित , शांतिलाल गहलोत, सुमन जाजड़ा, भंवरी देवी , जसोदा पंचारिया, जय श्री भाटी , श्रृति बागड़ी , मंजू गोस्वामी, श्री राम पंचारिया, पुनम चंद चौधरी, राजेश कुलरिया, नंद किशोर गहलोत, गौरी शंकर भाटी, राजेश स्वामी, क्रिर्ती भाटी,अशोक सुथार सहित सभी सनातन धर्म रक्षा मंच के सदस्यों ने संतोषानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में ध्वनी मत से पारित किया

वही बीकानेर के मुख्य मुख्य मार्गों से जगदगुरू शंकराचार्य जी की गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा के लिये लोगों ने सनातन धर्म रक्षा मंच से संपर्क कर उक्त यात्रा का जगह जगह स्वागत अभिनंदन और तोरणद्वार के लिए संपर्क कर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जुड रहे हैं

Author