
बीकानेर। बाइक को रूकवाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रामरतन जाट ने गणेशाराम,ओमप्रकाश,पन्नाराम,जगदीश,भानी,बृजलाल,ओमप्रकाश के खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शोभासर चौराहे पर 18 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे बाइक पर जाते समय रोका और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।