Trending Now




खाजूवाला,सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में खाद के लिए मारामारी, पुलिस व कृषि विभाग की मौजूदगी में वितरण की कि यूरिया खाद, किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, अधिकतर किसान दिनभर लाइनों में लगने के बाद भी बिना खाद लौटे घर, 2 दिन में 7000 यूरिया खाद के थैले पहुंचेंगे खाजूवाला, सीचाईं पानी आने के साथ ही यूरिया खाद की बढ़ी डिमांड।

सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में एक बार फिर से पानी के साथ यूरिया खाद की मारामारी मच गई है। ऐसे में यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। पुलिस व कृषि विभाग की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी रामकिशोर मेहरा ने बताया कि खाजूवाला में 7000 यूरिया खाद के थैले पहुंचे हैं। ऐसे में यूरिया खाद के लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस व कृषि विभाग की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही सुबह से शाम तक लाइनों में लगने के बाद भी अधिकतर किसानों को बिना खाद ही घर लौटना पड़ा। खाद नही मिलने से नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया ओर नारेबाजी करने लगे। जैसे तैसे पुलिस ने किसानों से समझाइस कर शांत करवाया। गौरतलब है कि खाजूवाला में सिचाईं पानी आने के साथ ही यूरिया खाद की भी डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में यूरिया खाद को लेकर भी मारामारी चल रही है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने अधिकारियों से वार्ता कर खाजूवाला क्षेत्र में यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Author