Trending Now












बीकानेर, कृषि महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक, डॉ. वीर सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धान्त वाक्य “स्वयं से पहले आप” के सार की विस्तृत विवेचना कर स्वयं सेवकों को राष्ट्र व मानवता के प्रति कार्य करने के लिए उत्साहित व जागरूक किया l उन्होने बताया कि राष्ट्र सेवा निस्वार्थ भाव से करना आवश्यक है तथा सभी स्वयं सेवकों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए l पेड़ों से सभी को छाया, फल, प्राणवायु व अन्य उत्पाद प्राप्त होते है l महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी, डॉ.राजीव कुमार नारोलिया, ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के संबंध में एतिहासिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी l उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिवर्ष युवा शिक्षा, रक्तदान ,स्वछता कार्य, पौधरोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ , कुरुतियों के विरुद्ध जागरूकता रैली आदि अनेक कार्यक्रम महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए ग्राम में आयोजित किए जाते है l

Author