Trending Now












बीकानेर,नंद के आनंद भयो जय हो नंदलाल की कल श्री धनी नाथ गिरी मठ पंच मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व महोत्सव पर स्वामी राघवानंद महाराज के सानिध्य में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया मंदिर के पुजारी शिवरतन सेवग और मुकेश सेवग द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और रात को 12:00 से पूर्व कथा वाचक विजय कुमार व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की कथा की गई मंदिर के मंत्री वाचस्पति ने बताया की जन्माष्टमी के पर्व महोत्सव पर मंदिर में कृष्ण लीलाओं से संबंधित झांकी सजाई गई जिसमें गिरिराज पर्वत की झांकी भी सजाई गई 10 अवतार की झांकी भी और पूरे मंदिर परिसर में भगवान की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया गया मंदिर में हुए इस महोत्स्व इनकी उपस्थिति रही प्रकाश वेदपाठी मोड़ाराम सोलंकी दिनेश गुप्ता मोहनलाल जाजड़ा मोहनलाल आचार्य भवानी सिंह राठौड़ डॉक्टर कुलदीप सिंह बिट्टू यज्ञ प्रसाद और गायत्री प्रसाद निशांत शर्मा रामनिवास तावनिया आशु शर्मा उमेश उपाध्याय गौतम गहलोत दीपेंदर सेवग चांदमल सोनी पूर्व पार्षद नरेंद्र सोलंकी सरस्वती देवी कुम्हार आदि ने भजन कीर्तन करके भगवान को रिझाया भगवान श्री कृष्ण के अद्भुत और मनमोहक दर्शन के लाभ भक्तों ने दिन भर लिए जय सनातन

Author