Trending Now




बीकानेर,महिला थाने के सिपाही व चार-पांच अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी कर भूखंड हड़पने के आरोप में गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला कुचौर आथुणी हाल चौधरी कॉलोनी निवासी सुभाष पुत्र मोहनलाल जाट की ओर से दर्ज करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही गेनाराम को सस्पेंड कर दिया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि तुलसी समाधी स्थल के पीछे उसकी माता भंवरी देवी के स्वामित्व का एक भूखंड है।परिवादी के नाना हरीराम चौधरी ने उसकी माता भंवरी देवी के हक में किया हुआ है। जो फप पंजीयक में पंजीबद्ध है। 20 अप्रेल 23 को पड़ोसी का फोन आया कि भूखंड पर 15-20 लोग अनधिकृत रूप से पट्टियां लगा कर कब्जा रहे है। इस पर गंगाशहर पुलिस को सूचना दी। परिवादी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तब सिपाही गेनाराम, मनोज पुत्र रामदास, मदन पुत्ररामानंद, राजेन्द्र उर्फ राज व ओमप्रकाश व अन्य लोग पट्टियां लगा रहे थे। पुलिस ने मौके पर कार्य नहीं करने की समझाइश की। पुलिस ने दोनों पक्षों को भूखंड सबंधी दस्तावेज लेकर थाने बुलाया। इसके बावजूद आरोपियों ने भूखंड के चारों तरफ पट्टियां व खिड़क लगा दी। सिपाही गेनाराम ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर षडंयंत्र कर वर्ष 1983 का फर्जी एवं कूटरचित इकरारनामा व फर्जी हस्ताक्षर कर भूखंड हड़पना चाहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author