
बीकानेर,राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई व विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार में स्थित सिपानी वूलन मील का अवलोकन किया तथा बीकानेर में ऊन आधारित उद्योग के विकास पर चर्चा की । इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी लीलम सिपानी ने मंत्री बिश्नोई व विधायक व्यास का शॉल, माला आदि से अभिनंदन किया।
ठस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी.शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा, नरेश सुराणा, विनय कोठारी, थानमल दिलीप, मनोज सोनावत, जितेन्द्र धारणिया, कमल बोथरा, मनीष सिपानी, राजकमल सिपानी, गौतम सिपानी, मोहित सिपानी सहित अनेक उद्यमियों ने मंत्री व विधायक का पुष्प् मालाओं आदि से स्वागत किया।