Trending Now

बीकानेर,प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशेन बीकानेर ने कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग जोधपुर के निदेशक (प्रशिक्षण)  प्रखर चतुर्वेदी का बीकानेर प्रवास के दौरान स्वागत और अभिनंदन किया। प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशेन बीकानेर के पदाधिकारियों व सदस्यों विनोद धानुका, हुकमाराम, दिनेश भादू, शेलेंदर पंचारिया, अमृत राज गोदारा, मनोज सुंडा, श्रीराम वर्मा , विपुल गुप्ता, गुलशन धानुका ने चतुर्वेदी का अभिनंदन और स्वागत किया। एसोसिएशन की ओर से चतुर्वेदी को शॉल और साफा ओढ़ा कर व माल्यार्पण करके तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त निदेशक  प्रखर चतुर्वेदी पूर्व में बीकानेर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में उप निदेशक रह चुके हैं। प्रखर चतुर्वेदी पदोन्नति के पश्चात पहली बार बीकानेर आए थे। इस मौके पर
प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशेन बीकानेर की ओर से नवनियुक्त निदेशक को प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और उनके निराकरण में मार्गदर्शन व सहयोग का आग्रह किया गया।

Author