









बीकानेर,जलदाय विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति प्रकरण एवं आठवीं पास कर्मचारियों को बेलदार से सहायक पद पर पदस्थापन सहित लंबित मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में आज महासंघ कार्यालय बीकानेर में महत्वपूर्ण बैठक हुई।
नोखा तहसील महामंत्री सहित उपस्थित कर्मचारी प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि
राज्य स्तर से पदोन्नति संबंधी आदेश जारी हो चुके हैं तथा स्थानीय अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता स्तर पर भी पत्र जारी हो गए हैं, फिर भी कार्यवाही अतिदेय है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
इस पर प्रदेशाध्यक्ष श्री उपाध्याय
नोखा तहसील महामंत्री सहित अधीक्षण अभियंता सतीश पूनिया से मिले और निर्देशों की त्वरित पालना हेतु टीम गठित कर डीपीसी शीघ्र कराने व उपखंड स्तर पर लंबित कार्यों को पूर्ण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा—
ठेकेदारों के कार्यों में तत्कालता दिखाई जाती है, किन्तु वर्षों से सेवायें दे रहे कर्मचारियों के हितों की अनदेखी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। अधीक्षण अभियंता पूनिया ने विषय की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्मरण पत्र जारी करते हुए आश्वस्त किया कि प्रत्येक उपखंड में कर्मचारियों की डीपीसी शीघ्र पूर्ण की जाएगी एवं आदेशों की अनुपालना न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं अधिशासी अभियंता रामकुमार मीणा ने भी अपने अधीनस्थ सहायक अभियंताओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र निर्गत किया। कर्मचारी हितों पर सकारात्मक पहल करने के लिए रमेश उपाध्याय ने दोनों अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।बैठक एवं वार्ता में जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश साध, नोखा तहसील महामंत्री मोहम्मद उमरदीन, ओमप्रकाश चौरडिया, सुंदरलाल, पूनम चंद, मनोज कुमार, राजू दान बारठ, मदनलाल सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
