Trending Now












जयपुर,अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा राज्य में 2004 के बाद लगे कर्मचारियों के लिए एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सीएम हाउस में प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। महासंघ के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहर सिंह सलावद ने बताया की सीएम के अभिनन्दन के बाद महासंघ की और आरक्षित वर्गो के कर्मचारियो की 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जिनमें शिक्षा सहित सभी विभागों में बैकलॉक भरकर पदोन्नति करने, रोस्टर रजिस्टर का संधारणकरवाने,आरक्षण विरोधीआदेश को रद्द करने, पातेय वेतन कार्मिकों को 2009 से वरिष्ठता का लाभ देने, डार्क जॉन व सामान्य जिलों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने,प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति करने, निजी क्षेत्र में भीं आरक्षण लागू करने,आरक्षित वर्गो के कर्मचारियों के साथ भेदभाव मिटाने के लिए विधानसभा में कानून बनाने आदि शामिल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहानुभूति मांगो को सुना और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया साथ ही सीएम गहलोत ने महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मीणा को साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी कल्याण सहाय मीणा,रतनलाल शास्त्री,राजेन्द्र कुमार मीणा,मालूराम मीणा, प्यारेलाल मीणा, मोहरसिंह मीणा ,बीकानेर कार्यकारी जिलाध्यक्ष पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा,सीकर जिलाध्यक्ष बाबूलाल मीणा,अलवर जिलाध्यक्ष बाबूलाल राजोरिया, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र मीणा, दौसा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर बैरवा, जयपुर जिलाध्यक्ष रामलाल मीणा सहित प्रदेश एवं जिला स्तर के सैकड़ों पदाधिकारियों मौजुद रहें।

Author