बीकानेर,यह खूंखार जानवर खाजूवाला सीमा क्षेत्र के बीकानेर रोड स्थित मोदी डेयरी के आसपास का बताया जा रहा है।केजेडी में हरिराम नाम के किसान के खेत में अज्ञात जानवर ने हमला कर दो बकरियों व दो अन्य जानवरों को मार डाला. किसानों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैरों के निशान के आधार पर इस जानवर की पहचान की जा रही है. किसान मंगा सिंह ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से दो जानवर 8 कजद के आसपास घूमते नजर आ रहे थे. ये जानवर दिन में अदृश्य रहते हैं लेकिन रात के अंधेरे में हमला करते हैं। किसान हरिराम के घर में दो बकरियां व दो अन्य पशुओं की मौत हो गई। एक साथ 4 पशुओं की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में दहशत का माहौल है. किसानों की सूचना पर बेरियावाली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैरों के निशान के आधार पर जांच शुरू की.
वनपाल नवरत्न चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पदचाप के आधार पर जलने की आशंका है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने किसानों से अपील की है कि अगर ऐसे जानवर फिर से दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। आसपास के किसानों को भी इसकी सूचना दें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके।
इससे पहले भी खजूरवाला, महाजन, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ के किसान खूंखार जानवर के आतंक से दहशत में आ चुके हैं. इसी साल लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ में किसानों के साथ वन विभाग की टीम ने भी खेतों और जंगलों मेंखोजबीन की. तभी आशंका हुई कि शेर जैसा कोई जानवर शहरी क्षेत्र में घुस आया है। इसके बाद भी कदम उठाए गए लेकिन पकड़े नहीं जा सके