Trending Now







बीकानेर,बीकानेर के जाने-माने बाबा रामदेव जी के भजन गायक और मोहम्मद रफी की आवाज में गाने वाले स्व. मुनीर अली की बरसी पर शनिवार को उनके निवास स्थान सार्दुल कॉलोनी स्थित मौलाना अमान मियां के अगुवाई में फातिहा खानी का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर स्टार कला केंद्र के गायक कलाकार अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी द्वारा बीकानेर के दिवंगत गायक कलाकार मुनीर भाई की बरसी पर तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके परिवार के साहिल खां,  समीर खां,सोनम, दीपा,अयान, आफिया, मरियम, कुलसुम, मुस्ताक , बीजेपी नेता सोहनलाल सहित आदि गायक कलाकार मौजूद रहे।

इस अवसर पर अनवर अजमेरी ने बताया कि मुनीर भाई ने बीकानेर में बाबा रामदेवजी का जागरण हो या फिल्मी गीतों के कार्यक्रम हो सब मे अपनी दमदार से आवाज दर्शकों से दाद तालियों के माध्यम से लूटी।
एम. रफीक. कादरी ने बताया कि मुनीर भाई मे भक्तिगीतों के साथ अधिकतर मोहम्मद रफी के गीतों की अनुकृृति अपनी दमदार आवाज से पेश कर सराहना लूंटते थे। मुनीर अली का बीमारी से इंतकाल हो गया था।

Author