
बीकानेर। नाबालिग बच्ची के साथ दुव्र्यवहार कर मारपीट करना व उसके साथ गलत काम करने का प्रयास का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार बच्ची के परिजनों का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उनकी नाबालिग बच्ची के साथ दुव्र्यवहार किया तथा मारपीट की। आरोप है कि बच्ची के साथ गलत काम करने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 354(क)(ख), 323, 342, 506, 427, 279, 336, 143 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।