Trending Now












बीकानेर,राजधानी सहित पूरे राजस्थान में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही गलन भरी सर्दी का सितम हावी है। रविवार की रात राजस्थान में सात से अधिक स्थानों पर पारा चार डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।माउंट आबू के फतेहपुर में पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया। तो सीकर, पिलानी, चूरू, बीकानेर, अलवर में भी पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है।

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही शेखावाटी क्षेत्र में कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के उत्तरी हिस्से में अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। फतेहपुर, बीकानेर, चूरू, माउंटआबू, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर में कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है. यहां पानी के साथ ही खेतों में बर्फ जमी नजर आई।माउंटआबू का पारा माइनस एक, फतेहपुर का पारा माइनस 1.5, चूरू का पारा जीरो, सीकर का एक, पिलानी का पारा माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जयपुर समेत आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं जारी हैं। जयपुर का पारा सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिसमें बीकानेर का पारा 2.4, श्रीगंगानगर का 4.4, उदयपुर का पांच, अलवर का दो डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चुरू और श्रीगंगानगर इलाकों के लिए अगले तीन से चार दिन येलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे और शीतलहर की आशंका है।

Author