Trending Now


बीकानेर,बाड़मेर के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रहे फतेह खान हाजी मकसूद अहमद के निवास पर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद पूर्व उप महापौर हाजी मोहम्मद हारुन राठौर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर समाजसेवी इकबाल समेजा लियाकत अली ठेकेदार कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माशूक अली यू.ड़ी. खान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद साबिर मोहम्मद फारूक रहमत भाई रमजान अली कच्छावा मंडल अध्यक्ष इस्माइल खिलजी महमूद कुरैशी फरमान अली अकबर अली मनीष भाई आदि में माला,साल साफा पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर फतेह हाजी ने अपनी विचार रखते हुए कहा आने वाला वक्त कांग्रेस का रहेगा हमें पंचायत और निकाय चुनाव के लिए कमर कस लेनी चाहिए राजस्थान में यह परची सरकार लंबी चलने वाली नहीं हे
अब जनता समझ चुकी है भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है हाजी मकसूद अहमद ने विश्वास दिलाया बीकानेर जिले में पंचायत और निकाय चुनाव में हम मजबूती के साथ उभर कर आयेगे उन्होंने कहा अब जनता भाजपा के कार्यकाल से ऊब चुकी है

Author