Trending Now




बीकानेर,भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष 24वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। ईसीबी कार्मिकों की पुन:नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे अनशन को सम्बोधित करते हुए यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि मजबूत इरादों के साथ आमरण अनशन का निर्णय लिया गया है, जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा के टेकचंद यादव ने बताया कि बुधवार को अनशन स्थल पर नत्थूसर बास विकास समिति द्वारा समर्थन दिया गया। इस दौरान दिनेश सांखला, जेठमल सांखला, बाबू पूरी, प्रभु दयाल सांखला, हंसराज चौधरी, शुभम सांखला, मनीष सांखला, लक्ष्मण कच्छावा, शुभम गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, प्रभुदयाल सांखला, गौरीशंकर भाटी, शिव गहलोत, मूलचंद सांखला, अंकित पुरोहित, श्याम रामावत आदि शामिल रहे। अनशनकारी घनश्याम रामावत को मेडिकल रिपोर्ट के आधा पर प्रशासन द्वारा अस्पताल भर्ती करवाया गया। अब अनशन पर तेजाराम राव, जगदीश मोदी, आनन्द शर्मा, तेजाराम प्रजापत, मोहम्मद ताहिर डटे हुए हैं। अनशन स्थल पर सुभाष गोयल, सत्यप्रकाश कच्छावा, लक्ष्मण जयपाल कैलाश पारीक, किशन ओझा, संजय पँवार, जितेन्द्र राजवी एवं अजित सिंह चारण उपस्थित रहे।
*श्याम बाबा का किया पूजन*
भाजपा के गौरीशंकर देवड़ा ने बताया कि बुधवार को श्रीश्याम बाबा की शोभायात्रा का भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा पुष्पवर्षा का स्वागत किया गया। देवड़ा ने बताया कि महावीर रांका द्वारा श्याम बाबा का पूजन किया गया। श्याम भक्तों ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए अनशन को समर्थन दिया। इस दौरान बलदेव यादव, बृजमोहन जिंदल, पवन यादव, दुर्गेश यादव व बाबूलाल का योगदान रहा।

Author