
बीकानेर,राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक लाम बंद हो गए हैं। बीकानेर में प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने आज ओपीडी, आवश्यक सेवाएं बंद कर मेडिकल कॉलेज के आगे क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। आंदोलनरत चिकित्सकों का कहना है कि कल से आंदोलन को तेज करते हुए आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। साथ ही आज शाम को बीकानेर से करीब सौ चिकित्सक जयपुर में होने वाली महारैली में भाग लेने जाएंगे। यह रैली जयपुर मेडिकल एसोसिएशन से होते हुए विधानसभा तक जाएगी। इस महारैली में राजस्थान के प्रत्येक जिले से निजी चिकित्सक पहुंचेंगे। चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अगर उनकी बात नहीं सुनी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।l