बीकानेर, मरू नगरी बीकानेर में महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैजेस्टिक एक्सपो के रूप में एग्जीबिशन 6 व 7 को लगाई जा रही है। रानीबाजार स्थित ऋ षभ गार्डन के हॉल में आयोजित विशाल एग्जिबिशन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों व विक्रय कार्यों की अनेक श्रृंखलाएं दिखाई देगी। एग्जीबिशन की आयोजक राखी चौरडिया ने बताया कि मैं एक सामान्य ग्रहणी हूं आम महिलाओं की जागृति व उनको व्यवसायिक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से ही मैंने इस एग्जिबिशन का बीड़ा उठाया है । इस एग्जिबिशन के स्पॉन्सर के रूप में नेचुरल ब्रांड हीरा मोती वेजिटेबल ऑयल तथा सहयोगी के रुप में दिल्ली के संपत सुयश राज नाहटा बीकाजी ग्रुप व विमल इंडस्ट्रीज खारा है । दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्स्पो में क्लॉथिंग एसेसरीज ज्वेलरी होम डेकोर फूड आइटम हैंडीक्राफ्ट की लगभग 72 स्टॉल लगाई जा रही है। बीकानेर के साथ-साथ अहमदाबाद,जयपुर,जोधपुर,चंडीगढ़,दिल्ली से भी कई विक्रेता यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध करवाएंगे। 6 अगस्त को इस एग्जीबिशन का उद्घाटन सुबह 12:15 पर मंजू नौलखा, सुशीला नाहटा, कविता सुराणा,सुमन छाजेड़ व सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा किया जाएगा। एक्सपो के पोस्टर का लोकार्पण सुशीला नाहटा व मनजीत चोरडिया द्वारा किया गया।
इन उत्पादों की लगेगी स्टॉल
आयोजक राखी ने बताया कि दो दिवसीय फैशन और लाइफ स्टाइल वाले इस एक्सपो में डिटेरजेन्ट पाऊडर से सिलवर ज्वैलरी तक के सभी प्रकार के उत्पाद विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे। जिसमें साड़ी,ज्वैलरी,फूड आइटम,मोदी केयर,होम डेकोर,हैडिक्राफ्ट,फुटवियर सहित अनेक प्रकार की स्टॉल्स लगाई जा रही है। जो रियायती दरों पर अपने सामान का विक्रय करेगें। चोरडिया ने बताया कि इस बार बीएसएफ एरिया में भी स्टॉल लगाने का विचार है।