Trending Now












बीकानेर,अवादा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल के निर्देशों पर अवादा फाउंडेशन राजस्थान ने जैविक माह में राष्ट्रीय जैविक दिवस के अवसर पर ग्राम भरूखीरा में खेती की पाठशाला का आयोजन रखा गया। अवादा समूह से जुड़े डी एस राठौड़ ने बताया कि पाठशाला में किसानों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे किसान भाइयों को मेडिसिनल खेती व जैविक खेती का उत्पादन, बय -बैक फार्मिंग, जैविक खाद तैयार करना, केंचुआ खाद एवम पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम मे डॉ दिग्विजय सिंह राठौड़ द्वारा जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में लगभग 62 किसानों ने भाग लिया, किसानों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जैविक खेती व मेडिसिनल खेती करने का संकल्प लिया ।इस मौके पर अवादा फाउंडेशन की तरफ से वरिष्ठ प्रबन्धक मनीष पांडे ,सरपंच प्रतिनिधि मीरचंद बाजीगर, सहायक प्रबन्धक गौरव राय , बागबानी विभाग के कृष्ण कुमार वर्मा, राकेश, सूरज, अजय आदि मौजूद रहे।

Author