Trending Now




बीकानेर,बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही चार नई अनाज मंडियां खुलेंगी। प्रशासन ने सभी मंडियों के लिए जमीन चिन्हित कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीकानेर शहर के बीचवाल रोड स्थित अनाज मंडी में अनाज बेचने आने की परेशानी से किसानों को जल्द ही निजात मिल जाएगी।प्रशासन जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में चार नई अनाज मंडियां खोल रहा है, जिसके लिए जमीन भी फाइनल कर ली गई है। द्वितीय बाजार बज्जू के बीकमपुर के चक 3बीकेएम और राववाला के चक 1बीडीवाई, पूगल के चक 8 एमएम और कोलायत के झाझू में खुलेगा। प्रशासन ने कृषि विपणन विभाग को इन मंडियों को खोलने के निर्देश दिए हैं। पुगल द्वितीयक बाजार के लिए 34 बीघे जमीन नि:शुल्क देने के आदेश दिए गए हैं। बीकमपुर मंडी के लिए 70 बीघा जमीन इंगनैप से राजस्व विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित की गई है, जिसे राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया जाएगा.

मार्केट कमेटी बज्जू को रावला मंडी की 197.15 बीघा जमीन के लिए 51 लाख रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया गया है. यह राशि राजस्व खाते में जमा होने के बाद आवंटन आदेश जारी किया जायेगा. कोलायत के झाझू में 25.30 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसके प्रस्ताव जयपुर में राजस्व विभाग को भेजे गए हैं. इनके अलावा छत्तरगढ़ में पहले से ही द्वितीयक मंडी है जहां कृषि उपज मंडी समिति की घोषणा की जा चुकी है।कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का कहना है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चार नये गौण बाजार खुलने से औद्योगिक विकास होगा. किसानों को अपना माल शहर तक पहुंचाने की परेशानी से निजात मिलेगी और नए व्यापारियों को मंडी में काम करने का लाइसेंस मिलेगा। ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बज्जू, खाजूवाला और बीकानेर मंडियों के अलावा नई मंडी के किसानों को अब अपना अनाज बेचने फलोदी जाना पड़ता है।

Author