Trending Now




बीकानेर,पूरे श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की तानाशाही और लापारवाही के कारण किसानों की बिजली कटौती के खिलाफ 9 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे किसान जवान उपखण्ड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर विशाल किसान विरोध प्रदर्शन और घेराव करेंगे । डॉ विवेक माचरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता और शासन किसानों का शोषण कर रहे हैं , जिसे जवान सहन नहीं करेगा । डॉ विवेक माचरा ने पूरे क्षेत्र में पूरी बिजली , पूरा वोल्टेज , बिना ट्रिपिंग के निर्बाध बिजली , जर्जर जीएसएस के नवीनीकरण , जीएसएस स्तर पर खाली पड़े कर्मचारियों के पद भरने , बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने , जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में उपलब्ध कराने , लंबित कृषि कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरी करने का आह्वान किया । डॉ विवेक माचरा ने तमाम किसानों से बिजली के भ्रष्ट तंत्र से आने वाली पीढ़ी को बचाने , खेती और खेत को बचाने के लिए होने वाले 9 जनवरी के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गांवों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सरकार को झुकाने का आह्वान किया । डॉ विवेक माचरा ने कहा कि जब तक किसानों की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण नहीं होगा बिजली विभाग कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Author