Trending Now












बीकानेर,कृषि अनुसंधान केन्द्र, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पर उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) बीकानेर के योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ 24 फरवरी को डॉ. शीशराम यादव, क्षेत्रिय निदेशक अनुसंधान तथा डॉ. नरेन्द्र सिंह सह-संयोजक ने किया। इस कार्यक्रम में 30 कृषकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न वैज्ञानिकों ने जैविक खेती, उद्यानिकी, मौसम तथा बीमारियों व कीटों के बारे में कृषकों को अवगत करवाया और उनकी खेती से संबंधित समस्त समस्याओं के निराकरण का उपाय सुझाये। कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ. पी. एस. शेखावत, निदेशक अनुसंधान, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया और अन्त में डॉ. नरेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author