Trending Now




बीकानेर,खाजूवाला क्षेत्र में पिछले दिनों शीतलहर हुए हैं पाला पड़ने से खराब हुई फसलें की क्रॉप कटिंग के हिसाब से गिरदावरी कराकर बीमा कंपनियों की तरफ से किसानों को बीमा दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को किसानों ने खाजूवाला उपखंड कार्यलय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना लगाया

भाजपा अनुसूचित जाति के देहात जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सपना सोनी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में किसानों ने खाजूवाला पूगल दंतोर छतरगढ़ क्षेत्र में शीतलहर में पाला पड़ने से क्षेत्र में फसलों को नुकसान की क्रॉप कटिंग करवा कर फसल बीमा क्लेम व मुआवजा दिलाने की मांग की गई तथा बीमा कंपनियों की ओर से क्रॉप कटिंग करवा कर किसानों के खाते में से काटे गए प्रीमियम की इंश्योरेंस दिमाग दिलाने की मांग भी की गई किसानों का आरोप है कि इंश्योरेंस कंपनी चाहती है कि किसान कुछ दिन इस बारे में आवाज ना उठाए तो भोला भाला किसान फसल कटाई शुरु कर देगा और बीमा कंपनी को बहाना मिल जाएगा ताकि फसलें तो कट जाएगी फिर किस आधार पर क्लेम दिया जाए क्योंकि बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर भी 172 घंटे बाद बंद हो जाते हैं इसलिए सरकार इस तरफ ध्यान दें इसी के साथ किसानों ने प्रशासन से क्षेत्र में हुए नुकसान की भेजी गई रिपोर्ट की जानकारी मांगी और क्रॉप कटिंग 5 दिन में करवाने का समय मांगा आश्वासन मिला वहीं किसानों के प्रतिनिधि मंडल की ओर से सरपंच मांगीलाल ने चेतावनी दी कि अगर 5 दिन बाद क्रॉप कटिंग पूर्ण नहीं करवाएगी तो किसान पुन धरना देंगे लेकिन इस बार बाजार बंद करवा कर चक्का जाम की भी चेतावनी दी इस दौरान 34 केवाडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविंदर सिद्धू रामकुमार यादव भूप भांभू जगमेल सिंह प्रवीण लखेसर राजेंद्र बेनीवाल राकेश मदन लिंबा अमरजीत फौजी लखबीर करनवाल सुमेर सिंह सोढा प्रेम मंडा अनवर खान राजक खा भूप विश्नोई आदि मौजूद रहे

Author